विशाल जोनल स्तरीय निरंकारी इंग्लिश मीडियम संत समागम का आयोजन


संत हिरदाराम नगर
जहांगीराबाद स्थित निरंकारी सत्संग भवन में विशाल जोनलस्तरीय इंग्लिश मीडियम संत समागम का आयोजन आज रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है जिसमें जोन 24 की सभी निरंकारी शाखाओं के संतों ने इस संत समागम में हिस्सा लिया है जिसमें भोपाल के अलावा बैरागढ़, गांधीनगर, बागसेवनिया, मंडीदीप, बैतूल, आमला, सुल्तानपुर, नजीराबाद, सीहोर, इटारसी, पिपरिया एवं आसपास की ब्रांचों से सैकड़ों श्रद्धालु इस इंग्लिश मीडियम निरंकारी संत समागम का आनंद उठाएंगे। यह संत समागम ग्वालियर से पधारे विद्वान प्रचारक महात्मा नंदलाल बाँगा की अध्यक्षता में स पन्न होगा।