भोपाल
मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंच रहा है । इसी प्रकार महत्वाकांक्षी युवा उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त कर श्री उमेश अहिरवार बने एक सफल उद्यमी । उक्त खुशियों की दास्तां बयां कर रहे हैं उमेश अहिरवार जो आज एक सफल उद्यमी और मेसर्स पी.सी.इंडस्ट्रीज (प्रदूषण कंट्रोल) के मालिक हैं । उमेश का नाम आज पूरे देश में इस नवाचार उद्योग में अव्वल नंबर पर है ।
श्री उमेश अहिरवार निवासी डी-2 अयोध्या बायपास रोड भोपाल इंडस्ट्रीज मालिक बनने की अपनी यात्रा के बारे में उत्साह एवं खुशी से बताते हैं कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जब प्लास्टिक बेग को प्रतिबंधित किया गया तो उनके मन में कुछ नवाचार करने का विचार आया । जिसमें वातावरण भी सुरक्षित हो और आय का स्त्रोत भी हो । उन्होंने बायोडिग्रेडेबल (ऐसा प्लास्टिक जो प्राकृतिक रूप से पुन: पृथ्वी में घुल-मिल सके ताकि पर्यावरण को नुकसान नहीं हो ) । प्लास्टिक बेग बनाने का कारखाना शुरू करने की सोची । किन्तु इस कार्य को आरंभ करने की पूंजी एवं अन्य साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वे निराश हो गए । इसी दौरान किसी परिचित के माध्यम से उन्हें युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने उद्योग केन्द्र से संपर्क कर परियोजना की संपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्होंने उद्योग केन्द्र में 98 लाख 70 हजार रूपये के ऋण हेतु आवेदन दिया । समस्त आवश्यक दस्तावेज जमा करने के पश्चात उन्हें सेन्ट्रल बैंक की मालवीय नगर शाखा से 79 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई । उक्त राशि से मशीनों - उपकरणों एवं कच्चा माल सहित अन्य खरीदारी पर व्यय कर उद्योग स्थापित किया ।
वे बताते हैं कि प्लास्टिक पन्नियों पर प्रतिबंध के बावजूद उन्हें स्थानीय एवं बाहरी स्तर पर बेग विक्रय करने में काफी मेहनत करना पड़ी । बेग की मांग अपेक्षाकृत कम थी किन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी । वे लगातार मेहनत करते रहे और बिक्री में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करते रहे । अंतत: उन्हें सफलता मिली और वर्तमान में उनके बेग हैदराबाद, चैन्नई, बैंगलौर, तमिलनाडू एवं कर्नाटक जैसे बड़े-बड़े शहरों में विपणन कर रहे हैं । अहिरवार बताते हैं कि आज वे लगातार लाभ कमा रहे हैं और अन्य कईं लोगों यानि 15 युवाओं को रोजगार भी प्रदाय कर रहे हैं साथ ही साथ बैंक के ऋण की किश्त भी नियमित रूप से जमा कर रहे हैं । वे शासन को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।
उमेश आज देश में पहचाने जाना वाला नाम बना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का आश्चर्यजनक कमा