सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन दूध में मिलावटियों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही

 


 


 


 


 


 


भोपाल



शहर की जनता की जान से खिलवाड़ करने, सांची दूध में यूरिया मिला दूध की सप्लाई होने को लेकर, संघ के दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए गुरूवार को भाजपा के पूर्व विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा। जिस पर राज्यपाल ने दोषियों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि भोपाल दूध संघ के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। ऐसे मिलावटियों को फांसी की सजा होना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल में श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री नितिन दुबे, श्री गोपाल तोमर, श्री पप्पू पारवे, श्री अमित जैन, श्री अब्दुल सलीम शामिल थे।
अटलजी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दिखाई डाक्यूमेंट्री पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर समता चौक न्यू मार्केट में अटलजी के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुुरेन्द्र नाथ अनिल अग्रवाल, पूर्व महामंत्री डॉ गोरेलाल बडगैया, अशोक सैनी,  राजेंद्र गुप्ता, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक  महेश जोशी, नितिन दुबे, जिला सह मीडिया प्रभारी  नित्यानंद शर्मा, रवि शर्मा, आनंद पाराशर, पवन दुबे, पंकज त्रिपाठी, अमित जैन, अमित राठौर, अमित गुप्ता, आनंद जोगी सहित बडी संख्या आमजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।