श्रद्धा के साथ मनाई गई संत हिरदाराम साहिब की 13वीं पुण्यतिथि श्रद्धालुओं ने कुटिया पहुंचकर समाधि स्थल पर माथा टेका, लिया आशीवाज़्द


संत हिरदाराम नगर
मानवता के पथप्रदशज़्क, कमज़्योगी, ब्रह्मलीन संत हिरदाराम का महाप्रयाण दिवस श्रद्धा, विश्वास, सेवाप्रण एवं आस्था के साथ मनाया गया। सेवा संकल्प धाम संत कुटिया पर हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर संत हिरदराम साहिब का आशीवाज़्द लिया। अपना स पूणज़् जीवन मानव सेवा को समपिज़्त कर देने वाले स्वामी संत हिरदाराम साहिब के नाम पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा संत हिरदाराम नगर भोपाल में गरीबों के उत्थान के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा व अन्य तरह के सेवा के काम चल रहे हैं। स्वामी हिरदाराम साहिब 100 बरस जिए। संत हिरदाराम साहिब का जन्म 21 सितंबर 1906 को तत्कालीन सिंध प्रांत में हुआ और अवसान भोपाल में 21 दिसंबर 2006 को हुआ था। संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के निवाज़्ण दिवस के अवसर पर हुजूर विधायक रामेश्वर शमाज़् ने समाधि स्थल पर माथा टेककर उनका आशीवाज़्द लिया। इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, भाजपा नेता माखन राजपूत, महेश खटवानी, सतीश टेहल्यानी, शीला शामनानी, लविन मनसुखानी सहित कई लोग उपस्थित थे। इधर, नव युवक सभा भवन में आम भण्डारे का आयोजन किया गया।
शिक्षण संस्थाओं में कई कायज़्क्रमों का हुआ आयोजन
शहीद हेमू कालानी ऐज्युकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में प्राथज़्ना सभा में संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के 13वें महाप्रयाण दिवस पर उनका पुण्य स्मरण किया गया। मिठ्ठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल और नवनिध स्कूल में पूणज़् श्रद्धा, विष्वास, सेवाप्रण एवं आस्था के साथ मनाया गया। सुधार सभा द्वारा संचालित साधु वासवानी स्कूल में श्रद्धा के साथ संत जी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि संत हिरदाराम ईष्वर का रुप थे मैं अपने आपको बहुत ही भाग्यषाली मानता हूँ कि मैं संतों से जुड़ा हुआ हूँ। संतजी ने जो सिमरन व समपज़्ण का मागज़् हमें दिखाया उस मागज़् पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं। संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में संत हिरदाराम साहिब के महाप्रयाण दिवस पर समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें आदरांजली अपिज़्त की। संस्कार विद्यालय में संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की 13वीं पुण्यतिथि पर कायज़्क्रम रखा गया।