रासेयो इकाई द्वारा महिला सुरक्षा पर जागरूकता कायज़्क्रम का आयोजन


संत हिरदाराम नगर
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम खेजड़ा देव में आयोजित विषेष षिविर के चतुज़्थ दिन का प्रारंभ प्राथज़्ना एवं व्यायाम द्वारा किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा समाचार पत्र की प्रमुख खबरों को पढक़र सुनाया गया। इस अवसर 'जीवनचयाज़् में परिवतज़्न कर स्वस्थ कैसे रहे' विषय पर एक विषेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विषेषज्ञ के रूप में डॉ. अजुज़्न टेवानी, आरोग्य केन्द्रज़् ने हम अपने डॉक्टर कैसे बन सकते है अथाज़्त आहार एवं जीवन शैली में परिवतज़्न कर स्वस्थ्य जीवन यापन करने के उपाय बताएं।
ग्राम खेजड़ा देव में बौद्धिक सत्र में दो वक्ताओं को व्या यान के लिये आमंत्रित किया गया। जिसमें डॉ. लक्ष्मी कुषवाह, उपअधीक्षक म.प्र. पुलिस ने ग्राम की महिलाओं एवं स्वयंसेविकाओं को महिला सुरक्षा के विषय में जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं विषेष संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की। साथ ही महिला सुरक्षा के लिये पुलिस की कायज़्प्रणाली में किस प्रकार के परिवतज़्न अपेक्षित है, इस संबंध में उन्होंने छात्राओं से सुझाव प्रपत्रों में जानकारी ली एवं छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने छात्राओं से सुरक्षा के साधन के रूप में विभिन्न सामग्री से टी पिन, कैंची, मिचीज़् स्पे्र आदि हमेषा साथ रखने को कहा। द्वितीय वक्ता के रूप में आटज़् ऑफ लिविंग की प्रेरक वक्ता अलका बोरवनकर ने छात्राओं को 'तनाव से मुक्ति' विषय पर व्या यान दिया। इस अवसर पर जॉय ऑफ गिविंग के अंतगज़्त ग्रामवासियों में 150 कंबल एवं खजूर के पैकेट वितरित किये गयें।