बैरागढ़
हीरालाल गुप्ता एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही ओपन ड्राइंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिशा दीप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खजूरी सड़क में किया गया। जिसमें 100 स्कूलों के लगभग 2000 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शाला संचालक दिनेश खंडेलवाल के अनुसार प्रतियोगिता 4 वर्गो में आयोजित की गई थी जिसका पहला चरण 22 दिसंबर को संपन्न हुआ था। जिसमें प्राइमरी , प्री प्राइमरी और माध्यमिक शाला के लगभग 900 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। दूसरा चरण 25 दिसंबर 2019 को संपन्न हुआ जिसमें चौथे वर्ग की परीक्षा आयोजित की गई इस वर्ग में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के लगभग 900 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। आज प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई थी। जो कि सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में और पालकों में काफी उत्साह था। पालको ने इस प्रतियोगिता की बहुत बढ़ चढ़कर प्रशंसा की । ज्ञात हो कि यह ग्रामीण क्षेत्र की आज तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। शाला के प्राचार्य नवीन नामदेव ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम 19 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।