गरीब दिव्यांग दंपत्ति के घर जाने के रास्ते पर दबंग ने कब्जा कर बनाई दुकान, सब जगह लगा चुके गुहार लेकिन नहीं मिला न्याय, नरकीय जीवन जिने को मजबूर

भोपाल


भोपाल के गांधी नगर में दबंगों ने दिव्यांग दंपत्ति का रास्ता बंद कर दुकान बना दी जीससे परेशान दिव्यांग दंपत्ति अब महीनों से दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हर बार बस आश्वाशन दिया जाता है लेकिन दबंग व्यक्ति अधिकारियों से सांठगांठ कर मामले को रफादफा कर देते हैं। मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित नारायण दास ज्ञानचंदानी ने बताया कि वो और उनकी पत्नी पेर से विकलांग हैं लेखराज की दुकान के पीछे पुरानी जुता फेक्ट्री के पास रहते हैं। उनके घर आने जाने का रास्ता दबंग लेखराज उर्फ लक्खू ने दुकान बनाकर बन्द कर दिया है और विरोध करने पर डराया धमकाया जाता है और गाली गलौज की जाती है। जिसको लेकर कई बार जन सुनवाई में, नगर निगम जॉन 1 में, थाना प्रभारी को शिकायत की जा चुकी है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। नारायण दास ने बताया कि वो एक पान की दुकान चलाता है और उसी से उसका गुजारा होता है। वो अगर एक दिन दुकान पर नहीं जाता तो उसका परिवार भूखा सोता है उसके पास न तो इतना समय है कि वो कचहरी के चक्कर लगा सके और न ही इतना पैसा है। नारायण दास ने बताया कि पहले तो में सायकल से घर भी चला जाता था अब तो घर तक पैदल जाना भी मुश्किल है जबकि वो दोनों ही विकलांग हैं।