संत हिरदाराम नगर
बोरवन क्लब और टीम नगर निगम का स्वच्छता मिशन इन दिनों संत नगर में व्यापक रूप ले रहा है, इसी अभियान के अन्तगज़्त बोरवन क्लब द्वारा नगर निगम के सहयोग से व्यापारियों को डस्टबिन का वितरण किया गया। न कचरा करेंगे, न करने देंगे का संकल्प दिलाया गया।
क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने व्यापारियों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया और कहा हम राष्ट्र के प्रति अपनी जि मेदारी समझें, संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी ने भी जागरूकता का संदेश देते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील की। मु य सलाहकर कमलेश रायचंदानी ने इस मुहिम में शामिल होकर सभी का मनोबल बढ़ाया।