भोपाल- अधूरी और जर्जर सड़कों को अनदेखा करने पर ई अरविंद धाकड़ को मिला नोटिस, जिला पंचायत समिति ने लिया था निर्णय, अनदेखा करने पर मिली अंतिम चेतावनी

भोपाल


जिला पंचायत भोपाल में निर्माण समिति की बैठक में तय किया गया था कि जिला पंचायत भोपाल में RES द्वारा जो भी रोड निर्माण कराए गए थे बारिश में खराब हुए हैं उनका निरीक्षण कर 15 दिन में मरम्मत की जाए इसके अलावा भोपाल जिला पंचायत के सभी पंचायतों में किए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए वार्ड वार अधूरे कार्यों की भी समीक्षा की जानी थी जिसकी जिम्मेदारी RES के ई अरविंद धाकड़ को दी गई थी लेकिन उन्होंने 24 दिसंबर को कजलीखेड़ा वार्ड 05 काला पानी पंचायत से सुरैया नगर का दौरा निरस्त कर छुट्टी पर चले गए थे।


 


अरविंद सिंह धाकड़ ने दौरा कार्यक्रम रद्द करने का जो कारण बताया वो जिला पंचायत अध्यक्ष को आश्चर्य चकित करने वाला लगा। मिली भगत से निर्माण कार्यो में बहुत गड़बड़ी चल रही है इस कारण से क्षेत्र में जाने में अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। भोपाल जिला पंचायत ने अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 31 दिसंबर से पूर्व जिला पंचायत के वार्डों की समीक्षा कर सड़को का और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराने और तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी बैठक में ई महोदय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दूसरी एजेंसी से निर्माण कार्यो की जांच कराई जाएगी।