भविष्य का सबसे बड़ा जंक्शन स्टेशन बनेगा संत हिरदाराम नगरः शोभन चौधरी, दो साल के भीतर तीसरा प्लेटफार्म, खान पान के लगेंगे स्टाल, हाई मास्क भी

भोपाल
संत हिरदाराम नगर की सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के विशेष आग्रह पर पश्चिम-मध्य रेल जोन जबलपुर के अतिरिक्त महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने सोमवार को संत हिरदाराम नगर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि संत हिरदाराम नगर का स्टेशन भविष्य का जंक्शन बनेगा। यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। जिन ट्रेनों का स्टापेज नहीं है, उनके स्टापेज का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। कोच गाईडेंस के बाद दो माह के भीतर शेड का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था बेहतर होगी एवं रखरखाव भी समुचित मात्रा में किया जाएगा। प्लेटफार्म पर नए टाईल्स लगाए जाएंगे। अतिरिक्त महाप्रबंधक ने रेल मण्डल प्रबंधक (डीआरएम) उदय बोणवरकर, सीनियर डीसीएम नवदीप अग्रवाल, इंजीनियर विभाग के प्रभारी अधिकारी संजीव कुमार, सुशील कुमार, विद्युत रखरखाव मण्डल प्रभारी आलोक मालवीय, सीनियर डीईसी वीके श्रीवास्तव के अलावा रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल,  पंचायत संस्थापक नानक चंदनानी, महासचिव सुरेश जसवानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, बोरवन तथा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, समाज सेवी दर्शन कुकरेजा एवं संजय आसवानी के साथ संत हिरदाराम नगर स्टेशन का विस्तार से अवलोकन किया और यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। यहां सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं एवं विकास बावत ज्ञापन भी प्रस्तुत किए।

बाहरी सड़क हो अतिक्रमण मुक्त

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि अतिरिक्त महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि रेल विभाग तो यहां के स्टेशन पर समय समय पर सुविधाओं का विस्तार करेगा लेकिन नगर निगम को इसके पहुंच मार्ग के सामने बने बीआरटीएस कारीडोर बस स्टाप को हटाना चाहिए ताकि लोगों को स्टेशन आने में परेशानी न हो साथ ही उन्होंने स्टेशन रोड पर दोना तरफ किए गए अतिक्रमण को भी हटाने पर जोर दिया।

अतिरिक्त रोशनी की होगी व्यवस्था। उन्होंने यहां प्रवेश द्वार का निर्माण जन सहयोग से कराने का आग्रह किया। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने जब उनका ध्यान कम रोशनी पर केन्द्रित किया तब उन्होंने स्टेशन के बाहर एलईडी लगाने एवं हाई मास्क स्थापित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रिजर्वेशन केन्द्र का अवलोकन करते हुए यहां रोशनी की समुचित व्यवस्था एवं सफाई के भी निर्देश दिए।

आरओबी के लिए प्रदेश शासन दे राशि

जब अधिकारियों का ध्यान दशकों पुरानी रेल ओव्हर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज की तरफ केन्द्रित किया गया तब उन्होंने बताया कि ओव्हर ब्रिज के लिए रेल मंत्रालय ने अपने हिस्से की राशि सुरक्षित रख ली है जब भी इसके प्रदेश सरकार अपने हिस्से की राशि प्रदान करेगा तब इसका निर्माण शुरू होना संभव होगा साथ ही अंडर ब्रिज भी बनाई जाएगी।

ट्रांसपोर्ट सुविधा बढ़ाएंगे

यहां कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष ने रेल ट्रांसपोर्ट की समुचित व्यवस्था न होने पर ध्यान केन्द्रित किया तब उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को व्यापारियों के साथ जल्द बैठक आयोजित कर वे रेल ट्रांसपोर्ट बावत क्या सुविधाएं चाहते हैं, वे स्थापित करने हेतु आदेशित किया।

खान पान के लगेंगे स्टाल

अतिरिक्त महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म एक व दो पर खान पान के स्टाल लगाने के भी निर्देश दिए। यहां अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म दो पर तो जल्द ही खान पान का स्टाल लगाया जाएगा लेकिन एक नम्बर पर चूंकि विस्तार का काम चल रहा है, उसके पूरा होने पर स्थापित करेंगे।

दो साल में आएगी तीसरी लाईन

राजा मंडी से दो साल के भीतर तीसरी लाईन यहां पर आ जाएगी इसके साथ ही तीसरे प्लेटफार्म का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही शोभन चौधरी ने प्लेटफार्म क्रमांक 2 की चौड़ाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस व्यवस्था की जानकारी भी ली साथ ही पुलिस विश्रामालय का निरीक्षण भी किया। यहां थाना प्रभारी मोहम्मद इरफान मंसूरी ने व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। रेल अधिकारियों ने बाहरी सड़क, पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए साथ ही वृक्षारोपण भी किया। रिजर्वेशन केन्द्र पर गन्दगी पर अधिकारी नाराज भी हुए।

पंचायत ने दिया ज्ञापन 

इस मौके पर रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी, महासचिव सुरेश जसवानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के सयुंक्त हस्ताक्षर ज्ञापन देकर 16 ट्रेनों का स्टापेज करने, 6 ट्रेनों का स्टापेज भोपाल स्टेशन खत्म कर निशांतपुरा से विदिशा रूट की और मोड़ने, सीटीओ की तरफ से दूसरे प्रवेश द्वार का निमार्ण करने, स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने, पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने, स्टेशन पर वर्तमान जाने वाले रोड के अलावा निकासी के फाटाक रोड की तरफ से नए मार्ग का निर्माण करने, जीआरपी थाना स्थापित करने के साथ ही हबीबगंज कुर्ला साप्ताहिक ट्रेन को संत हिरदाराम नगर स्टेशन से चलाने की मांग की। इस मौके पर अभा सिंधी समाज के संरक्षक मोहनलाल कोटवानी, संत हिरदाराम पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मनुसुखानी, कपड़ा एसोसियेशन के उपाध्यक्ष महेश गर्ग, स्टेशन अधीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, शकील अहमद अंसारी, राकेश मिश्रा, कमल प्रेमचंदानी आदि भी मुख्य रूप से मौजूद थे।