संत हिरदाराम नगर
संत हिरदाराम नगर के वार्ड पांच सैनिक काॅलोनी में कई सालों से सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया है। जिससे हर साल बरसात में रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात से पहले न तो गड्डो को भरा जाता है न ही सड़कों का पेचवर्क किया जाता है जिससे सड़कों की हालत बदत्तर हो गई है। इस सड़क के निर्माण की मांग रहवासी पार्षद, महापौर सहित जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है जबकि पास की सीमेंट सड़कों का निर्माण दो से तीन बार तक हो चुका है। खराब सड़कों की वजह से लोगों को वाहन चलाने में भी परेशानी होती है गड्डे और मिट्टी की वजह से वाहन स्लिप हो जाते हैं जिससे उन्हें चोटे आती है। खराब सड़कों के कारण स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भी परेशान है लेकिन जिम्मेदारों से हर साल आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। बरसात में तो यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
15 लाख स्वीकृत होने के बाद भी नहीं हो रहा निर्माण
सैनिक काॅलोनी की सड़क का डामरीकरण महापौर निधि से होना है इसके लिए महापौर ने नगर निगम बजट के दौरान इस सड़क के डामरीकरण के लिए भी 15 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है लेकिन टेण्डर अब तक नहीं हो सका है। रहवासियों को उम्मीद थी कि बरसात के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन निर्माण कार्य में हो रही लेतलतीफी के कारण स्थानीय जनता परेशान हो रही है।
भाजपा सरकार के दौरान कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन
22 सितम्बर 2018 को जब भाजपा की सरकार प्रदेश में काबिज थी उस दौरान इस सड़क की दुर्दशा को देखकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। सड़क पर स्वीमिंग पुल बनाने के लिए भूमिपूजन तक कर दिया गया था अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी सड़क निर्माण के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है।