स्वजल योजना संबंधी आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित

भोपाल 


प्रदेश के 8 आकांक्षी जिले खण्डवा, विदिशा, राजगढ़, छतरपुर, गुना, दमोह, सिंगरोली एवं बड़वानी में स्वजल योजना प्रारंभ की गई है । इन जिलों के सभी विकासखण्डों में योजना के निर्माण के लिए पात्र बसाहटों से आवेदन संबंधित जिले के कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खण्ड कार्यालय में 30 नवम्बर को सायं 5 बजे तक प्रेषित किए जा सकेंगे । योजना की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.mpphed.gov.in अथवा जिले के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।