भोपाल
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान आगामी माह में शासन की मंशा के अनुरूप चलाया जाना है जिसमें प्रथम चरण 2 से 12 दिसंबर तक, द्वितीय चरण 6 से 16 जनवरी 2020 तक, तृतीय चरण 3 से 13 फरवरी तक और चतुर्थ चरण 2 से 12 मार्च तक चलेगा। जानकारी में बताया है कि रविवार, अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर यह अभियान संचालित होगा।
अभियान में 0 से 5 वर्ष की आयु तक के तथा गर्भवती महिलओं को हेड काउंट सर्वे उपरांत चिन्हित कर पूर्ण टीकाकृत करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता से है । 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती मातायें जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकृत नहीं किया गया हो अथवा छूट गये हैं उन्हें शत प्रतिशत सेवायें दिये जाने हेतु संबंधित विकासखंड स्तरीय सदस्यों को चिन्हित ग्रामों में डयूटी लगाने के निर्देश दिये हैं।