“खुशियों की दास्ताँ''
कृषि यंत्र अनुदान योजना
सपनों को मिली उड़ान
भोपाल
शासन की महत्वाकांक्षी कृषि यंत्र अनुदान योजना किसानों को स्थायी संबल प्रदान कर रही है। ऐसे ही एक किसान हैं। लक्ष्मीनारायण सिंगरौली पुत्र रामस्वरूप सिंगरौली श्री लक्ष्मीनारायण बताते हैं कि उनके पास मात्र 1.44 हैक्टेयर की कृषि भूमि है जिसमें रबी एवं खरीफ दोनों फसल लेने पर भी इतनी आय नहीं होती थी कि लागत ही निकल पाए और परिवार का भरण पोषण किया जा सके। वे बताते हैं कि परिवार में 2 बच्चों सहित 6 सदस्य हैं।
कृषक लक्ष्मीनारायण अति उत्साहित हो कर कहते है कि वे कुछ करना चाहते थे इसी बीच एसएमएएस योजना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने तुरंत कृषि विभाग से सम्पर्क कर ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कम्बाईन हार्वेस्टर ब्राण्ड आवेदन दिया। विभाग द्वारा वर्तमान में स्वचयं की कृषि के अलावा वे गाँव के अन्य कृषकों की फसल की कटाई एवं गहाई का कार्य हार्वेस्टर द्वारा कर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर रहे है । इसका दोहरा लाभ है कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति होने पर कम समय में कार्य पूर्ण होने पर नुकसान से बचा जा सकता है । इसके साथ ही फसल कटाई के पश्चात शेष रहे अवशेष डंठल एवं पराली आदि की समस्या से भी निजात मिल गई । नरवाई जलाने की जरूरत नहीं होती तो प्रदूषण से भी बचाव है।
श्री लक्ष्मीनारायण खुशी-खुशी बताते हैं कि हार्वेस्टर क्रय करने के प्रथम वर्ष में ही 200 घण्टे चालू सीजन में ही हार्वेस्टर मशीन से 400 एकड़ रकबें में 150 क्षेत्रीय कृषकों की फसल कटाई, गहाई कार्य पूर्ण कराकर कृषकों को लाभान्वित कराया । जिसमें डीजल/मजदूरी खर्च भुगतान करने के बाद शुद्ध रूप से 2 लाख की बचत हुई । आज उनका और उनके परिवार का जीवन खुशहाल है। वे कहत है कि हार्वेस्टर क्रय करने की मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था। किन्तु आज योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर मेरा सपना पूर्ण हो गया। वे शासन को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं।