चंचल मार्ग के चैड़ीकरण और सड़क निर्माण के लिए नहीं बन पा रही योजना

Bhopal


संत हिरदाराम नगर में एफ वार्ड रोड, प्रेम रामचंदानी मार्ग एवं चंचल मार्ग को आदर्श मार्ग बनाने के लिए आठ करोड़ की राशि नगर निगम स्वीकृत कर चुका है, लेकिन दो मार्गो का काम पूरा होने के बाद नगर निगम ने बिना योजना के ही चंचल जवाहर मार्ग के व्यापारियों की दुकानें तोड़ दी। आलम यह है कि आज तक सड़क का न तो चैड़ीकरण सही तरीके से हो सका है और न ही सड़क का डामरीकरण हो सका है जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि चंचल मार्ग पर तोड़फोड की कार्रवाई को दो साल बीत चुके हैं जिसके बाद कई बार निगम ने योजना बनाकर काम शुरू किया लेकिन स्टीक नहीं बैठ सका। एक बार बीच में डिवाइडर बनाया गया जिसे निर्माण करते ही तोड़ दिया गया। अब सड़क का काम अधूरा पड़ा है यहां पर बिजली का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। 



चंचल मार्ग एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में
चंचल मार्ग जो कि प्रेम रामचंदानी मार्ग एवं एफ वार्ड सड़क से कहीं अधिक चैड़ा है, वहां फिर से मार्ग विभाजक कायम करने की मांग की जा रही है। पूर्व में बनाए गए डिवाईडर को हटाने के बाद कई व्यापारियों ने जहां अपना सामान फैलाकर सड़क पर रख दिया है, वहीं मार्ग के दोनो तरफ ठेले वालों का भी कब्जा हो गया है। इससे मार्ग फिर से सकरा हो गया है और वाहन चालकों तथा राहगीरों को गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापारिक क्षेत्र होने से खरीदी के लिए आते हैं सैकड़ो लोग
चंचल मार्ग पर सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ रहती है यहां पर बड़े-बड़े कपड़ों के शोरूम होने के कारण वाहनों की संख्या भी बढ़ जाती है जिससे मार्ग पर जाम के हालत बनते हैं। प्रतिदिन सैकड़ो लोग यहां पहुंचते हैं। मार्ग की हालत से ग्राहकों को खासी परेशानी होती है। यहां रहने वाले लोगों भी धूल मिट्टी के कारण परेशान है।