भोपाल
मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से चौपट हुई खरीफ की फसल से किसान पहले ही परेशान है वही अब भोपाल के किसानों के सामने बे टाइम आने वाली कृषि वाली बिजली ने परेशान कर रखा बिजली के रोस्टर परिवर्तन से किसानों का रात ओर दिन खेत मे गुजर रहा है वही 2 लाख की कर्ज माफी के फेर में भोपाल के हज़ारो किसान डिफॉल्टर घोषित हो चुके है जिससे उन्हें सोसायटी से मिलने वाला खाद बीज नही मिल पा रहा है । बिजली के बढ़े हुए बिलों ने किसानो के सामने अपने परिवार के पालन पोषण का संकट ला दिया है । इन सभी गंभीर समस्याओं के निराकरण एवं कांग्रेस सरकार तक अपनी बात पहुंचाने बुधवार को प्रातः 10 बजे हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान बंधुओ के प्रतिनिधि विधायक रामेश्वर शर्मा से उनके मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर भेंट करेंगे ।
विधायक शर्मा ने प्रभारी मंत्री से मांगा समय
किसान बंधुओ से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के संबंध में विधायक हुज़ूर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह से समय मांगा है । विधायक शर्मा ने बताया कि वह किसानों से जुड़ी अत्यंत ही गंभीर समस्या से सरकार को हर स्तर पर अवगत कराएंगे । वह किसान बंधुओ से जुड़ी समस्या का ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौपेंगे ।