ULIP एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपको फण्ड ऑप्शंस, अपना निवेश चुनने की सम्पूर्ण छूट, और बिमा कवरेज देता है | ULIP से आप अपने प्रीमियम राशि को भिन्न प्रकार के फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं, और इसी राशि का एक हिस्सा आपके बिमा की और समर्पित किया जाता है| आपके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने से लेकर एकमुश्त धन राशि इक्कठा करने, और अपने प्रियजनों के जीवन को सुरक्षित करने तक, ULIP आपकी सम्पूर्ण सहायता करता है|
यह राइडर ये सुनिश्चित करता है की आपकी अकाल मृत्यु या स्थायी विकलांगता के बाद भी आपकी पालिसी रद्द नहीं होगी और आपके सभी प्रीमियम्स को माफ़ किया जायेगा। सरल शब्दों में कहें तो, अगर आप कल ना भी रहें, तब भी आपकी पॉलिसी जीवित रहेगी और आपके बच्चों के सपनो को साकार करने में मदद करेगी।
धारा 80C के तहत पाएं ₹47,668* तक का कर लाभ।
परिपक्वता के बाद, धारा 10(10D) के तहत पाएं अन्य कर लाभ ।
पाएं टैक्स फ्री डैथ बेनिफिट।