नदी में बालक राजा बैरागी साइकिल सहित बहा







रायसेन से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम रमासिया की रीछन नदी में बालक राजा बैरागी साइकिल सहित बहा।पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्चे को ढूंढने में लगी बालक का अभी तक कोई पता नहीं चला।


रायसेन


-रायसेन से 7 किलोमीटर दूर ग्राम रमासिया की रीछन नदी के पुल पर घर से पानी भरने आए नाबालिक बालक राजा बैरागी साइकिल के अनियंत्रित होने के कारण पानी में बह गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से बालक की तलाश की परंतु बालक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। वही ग्रामीणों ने बताया की बच्चा राजा बैरागी उम्र लगभग 15 साल सुबह घर से पानी भरने निकला था,और साइकिल सहित अनियंत्रित होकर पानी में बह गया।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिया इतनी नीची है कि बारिश में पुलिया पर पानी आ जाये तो बहुत परेशानी होती है।और अगर गाँव में कोई बीमार हो जाता है, तो बहुत परेशानी होती है और कभी कभी तो गांव में ही मौत हो जाती है।मगर इलाज के लिये रायसेन नही ले जा पाते है।और अगर कभी जाना हो तो फिर मोटरसायकिल के ट्यूब के सहारे उनको नदी पार कराकर इलाज के लिए अस्पताल भेजना पड़ता है। थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू ने बताया कि राजा बैरागी की पानी में गिरने की सूचना मिली थी पुलिस, होमगार्ड और ग्रामीणों की मदद से पानी में गिरे बालक की तलाश जारी है, मगर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है और बालक की तलाश जारी है।मौके पर गोताखोरों के साथ पहुंचे तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि एक बच्चे के पानी में गिरने की सूचना मिली थी पूरा प्रशासन उस बालक को ढूंढने में लगा है। और बच्चे को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। मगर अभी तक बालक का कोई पता नहीं चल पाया है।