भोपाल :- कांग्रेस द्वारा भोपाल में दो नगर निगम बनाने के पीछे हिन्दू- मुस्लिम वोटों का विभाजन है – रामेश्वर शर्मा


जाति धर्म पंथ समुदाय को बांटकर पिछले 70 सालों से देश मे राजनैतिक रोटियां सेकने वाली कांग्रेस ने हिन्दू मुस्लिम आधार पर भोपाल को बांटने की तैयारी कर ली है भोपाल में दो नगर निगम बनाने के पीछे क्या उद्देश्य है इससे जनता को क्या फायदा होगा यह समझ से परे है । केवल चुनाव जीतने के लिए भोपाल में हिन्दू मुस्लिम की दरार को गहरा करने के लिए कांग्रेस ने जो षड्यंत्र चला है वह उसकी प्रस्तावित दो नवीन नगर निगम के परिसीमन से प्रतिपादित होता है । यह आरोप हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर लगाए । ज्ञात हो कि भोपाल में दो नगर निगम बनाएं जाने के मसौदे पर कलेक्टर भोपाल द्वारा दावे आपत्ति बुलायी गयी है ।विधायक शर्मा ने कहा कि भोपाल में दो नगर निगम बनाने की कोई आश्यकता नही है उन्होंने कहा इससे भोपाल का विकास तो अवरुद्ध होगा साथ ही अलग से नये प्रशासनिक तंत्र एवं नवीन शासकीय भवनों मुख्यालयों के लिए करोड़ो रुपए खर्च होगा । विधायक शर्मा ने कहा कि भोपाल को दो नगर निगम में बांटने के लिए क्या यह सरकार को जानना जरूरी नही था कि भोपाल की जनता क्या चाहती है ? उन्होंने कहा कि सरकार को भोपाल में दो नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर मतदान कराकर भोपाल की जनता का रुख जानना चहिए ।