राजधानी में मंगलवार को भले ही धूप खिली हो, लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्से खूब बारिश में भीगे। सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 26.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, यह एक दिन की सामान्य बारिश (7.4 मिमी) से 259% ज्यादा है। मंगलवार को मालवा-निमाड़ क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई।
रतलाम में तीन घंटे में ही करीब पांच इंच पानी बरस गया। झाबुआ में भी यही स्थिति रही। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में सीजन में अब तक 20 फीसदी ज्यादा बारिश हाे चुकी है। अब सिर्फ सीधी अाैर शहडाेल दाे जिले ही बचे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई। अगले पांच दिन तक बारिश का दाैर जारी रह सकता है।